झांसी के चिरगांव ब्लॉक सिमथरी मैं विद्युत विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली। जहां पर 11000 वोल्टेज की बिजली की लाइन टूटी पड़ी और टूटे हुए ट्रांसफार्मर खंबे बिजली के तार देखने को मिले जो कि एक बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। जब हमारी टीम ने नगर का भ्रमण कर समस्याओं को जानने की कोशिश की, तो सामने आया कि बिजली के खंभे टूटे-फूटे तार। एक बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं, कभी भी टूट कर गिर सकते हैं और लगभग 2 साल से जब से सिमथरी गांव से 11000 वोल्टेज की लाइन निकली है, तब से उसमें ना तो बिजली सुचारु रुप से चालू की गई और ना ही झुके हुए खंभों को सुधारा गया बिजली के बिल तो लगातार ग्राम वासियों के पास आते हैं। लेकिन वार्ड नंबर 1 और 2 में बिजली नहीं आती, यही समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रामवासी एकत्रित हुए और अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए सड़कों पर उतर आए और उनका कहना है कि अगर वार्ड नंबर 1 और 2 में बिजली सही तरीके से सुचारू रूप से सही नहीं की गई और अधूरी लटके पड़े खंभों को सुधारा नहीं गया, तो वह सड़कों पर उतर आएंगे और आंदोलन भी कर सकते हैं। बिजली विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यता है।