A 25-year-old man was arrested from Kolkata for threatening Indian pacer Mohammed Shami’s estranged wife Hasin Jahan, police said on Wednesday. Acting on a complaint filed by Jahan, the man was arrested from the Canning Station Road area for making several threat-calls over the last two months, demanding money from her, an officer said.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां वो जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। लेकिन दूसरी तरफ उनसे अलग हो चुकीं उनकी पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों में हैं। दरअसल 25 साल का एक शख्स शमी की पत्नी हसीन जहां को पिछले 2 महीनों से धमकी दे रहा था जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
#MohammedShami #HasinJahan