सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ऐसे बचाई अपनी जान

Patrika 2020-11-26

Views 5

सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ऐसे बचाई अपनी जान
#Sapa chhatrasabha neta par #Janleva hamla
कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने प्रतिनिधि की गाड़ी में फायरिंग की। गाड़ी से कूदकर प्रतिनिधि ने अपनी जान बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पूरा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थानाक्षेत्र का है, जहां गदाईपुर बम्बी के पास से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे समाजवादी पार्टी छात्रसभा कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष निर्देश यादव पर कुछ हमलावारों ने फायरिंग कर दी। निर्देश यादव ने बताया कि वह एक तिलक समारोह से होकर एक लड़की की शादी में शामिल होने जा रहे थे। जब वह गदाईपुर बंबी के पास पहुँचे तो वहां पहले से एक काली गाड़ी बिना नम्बर के खड़ी थी और लगभग 5-6 लोग नीचे खड़े थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बंबी के पार होती है। तभी उनकी गाड़ी पर फायरिंग की जाती है। जैसे तैसे वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से कूदकर खेतों की तरफ जान बचाकर भाग जाते हैं। उनकी गाड़ी में दो फायर लगे हैं, जिससे उनका शीशा भी टूट गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS