प्राइवेट परमिट से रोडवेज आ सकती है बन्दी की कगार पर - एस.के.वर्मा, एआरएम

Patrika 2020-11-25

Views 14

प्राइवेट परमिट से रोडवेज आ सकती है बन्दी की कगार पर - एस.के.वर्मा, एआरएम
#Private permit milne se #Roadwasw bandi ke kagar par
उत्तर प्रदेश सरकार ने डग्गामार वाहनों पर लगाम कसने के लिए प्राइवेट बसों को परमिट देने का काम करने जा रही है इससे यूपी रोडवेज बन्दी की कगार पर आ सकता है , यह बात हम नही बल्कि बाराबंकी डिपो के एआरएम कह रहे हैं । एआरएम ने बताया कि जिस तरह से परमिट देने की व्यवस्था चल रही है उससे रोडवेज का भारी नुकसान होगा और वह बन्दी की कगार पर आ सकता है । इसके लिए अधिकारी - कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा भी बन गया है और आज इस मोर्चे के तत्वाधान में धरना और प्रदर्शन भी किया गया । बाराबंकी डिपो पर धरना प्रदर्शन करते यह लोग यूपी रोड़वेज के है और इनकी अगुवाई बाराबंकी के एआरएम खुद कर रहे है । इस विरोध के कारण ही अधिकारी और कर्मचारी इकट्ठा होकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा बना चुके है । इसी मोर्चे के बैनर तले यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । संघर्ष के नारों से गुंजायमान होते बाराबंकी डिपो पर जिले के एआरएम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी बसों के संचालन हेतु परमिट देने का काम सरकार करने जा रही है । सरकार का यह कदम आत्मघाती होगा क्योंकि इससे यूपी रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा और वह बन्दी की कगार पर आ जायेगा ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS