संयुक्त अभिभावक संघ ने शुरू किया सदबुद्धि यज्ञ

Patrika 2020-11-25

Views 0


स्कूल फीस मुद्दे पर कर रहे हैं यज्ञ
धारा 144 के चलते अभिभावकों को नहीं किया शामिल
कहा,स्कूल संचालक लगातार हठधर्मिता का कर रहे हैं प्रदर्शन

निजी स्कूलों के फीस वसूली के मुद्दे को लेकर अब अभिभावकों ने अपनी मुहिम फिर से छेड़ दी है। निजी स्कूल संचालकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज संयुक्त अभिभावक संघ ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। धारा 144 लगी होने के कारण केवल संघ के पदाधिकारी ही इसमें शामिल हुए और आहुति दी। जानकारी के मुताबिक मुहाना मंडी रोड स्थित केसर चौहरे के ओमाश्रय सेवाधाम में इस यज्ञ का आयोजन किया गया। संघ आगामी एक दो दिन में अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू करने जा रहा है ऐसे में धरने से पूर्व यज्ञ में आहुति देने का निर्णय लिया गया। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले स्कूल फीस जमा करवाने के लिए दबाब डाल रहे थे और अब कुछ स्कूल लेट फीस जमा करवाने की धमकी भी दे रहे हैं। वहीं सरकार भी अभिावकों की सुनवाई नहीं कर रही। यज्ञ में संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट अमित छंगाणी ने आहुति दी। जबकि मंत्री युवराज हसीजा, मनोज जसवानी, महिला प्रभारी अमृता सक्सेना, दौलत शर्मा, वरिष्ठ सदस्य मनीष विजयवर्गीय आदि पदाधिकारी इसमें शामिल हुए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS