धान केंद्र का डीएम ने किया शुभारंभ, इस वजह से मंडी सचिव को भी लगाई फटकार

Patrika 2020-11-25

Views 16

धान केंद्र का डीएम ने किया शुभारंभ, इस वजह से मंडी सचिव को भी लगाई फटकार
#Dhan kendra ka #Dm ne kiya subharambh #Mandi sachiv ko lagai fatkar
रुआ सुमेरपुर। मंगलवार को हाट शाखा में धान केंद्र का शुभारंभ करने आए जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में गंदगी पाए जाने पर मंडी सचिव को कड़ी फटकार लगायी. धान खरीद केंद्र का उद्घाटन करने के उपरांत जिला अधिकारी ने कहा कि किसानों का समय से भुगतान किया जाए. खरीद केंद्र में किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए. प्रथम दिन निवादा के किसान का लगभग 20 कुंतल धान खरीदा गया. आजादी के बाद पहली मर्तबा जनपद में धान की खरीद इस वर्ष शुरू कराई गई है. पूरे जनपद में दो धान खरीद केंद्र राठ व सुमेरपुर में खोले गए हैं. दोनों केंद्रों पर हाट शाखा विपणन विभाग किसानों का धान खरीदेगा. मंगलवार को नवीन गल्ला मंडी में खोले गए खरीद केंद्र का जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. उन्होंने हाट शाखा की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने हाट शाखा के प्रभारी सुनील कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र में आने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. धान खरीद का भुगतान तत्काल किया जाये. इसके बाद उन्होंने गल्ला मंडी का अवलोकन किया. आवासीय कालोनियों के साथ गल्ला मंडी प्रांगण में गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने मंडी सचिव रामसेवक वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए. धान खरीद केंद्र के शुभारंभ के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार यादव, मंडी सचिव रामसेवक बर्मा, हाट शाखा के प्रभारी सुनील कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे. हॉट शाखा के प्रभारी ने बताया कि प्रथम दिन निवादा निवासी किसान लवलेश कुमार का लगभग 20 कुंतल धान खरीदा गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS