मथुरा में कंस-वध मेले का हुआ आयोजन
#mathura me #kansh vadh mele ka #ayogen
मथुरा कृष्ण नगरी मथुरा में आज कंस-वध मेले का आयोजन किया गया इस मेले में चतुर्वेदी समाज के लोग हाथी पर सवार हुए कृष्ण-बलराम के स्वरुप के साथ लाठियों से कंस के लगभग 50 फिट ऊँचे विशालकाय पुतले का वध करते है।चतुर्वेदी समाज की महिलाऐं फूल बरसाकर विजयीभव में सभी का स्वागत करती है।
मंगलवार को कंस वध मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। हाथों में लाठियाँ लेकर 'छज्जू लाये खाट के पाये मार-मार लट्ठन झूर कर आये' गाते ये लोग मथुरा के चतुर्वेदी समाज से है।ये कंस का वध करने के बाद अपनी ख़ुशी का इजहार कर रहे है। कृष्ण नगरी मथुरा में हर साल कार्तिक-शुक्ल दशमी के दिन चतुर्वेदी समाज के द्वारा कंस-वध मेले का आयोजन किया जाता है।परंपरा है कि इसी दिन कृष्ण ने अपने मामा कंस का वध किया था। इसी परंपरा का पालन करते हुए चतुर्वेदी समाज के लोग इस दिन मथुरा मे विश्राम घाट से लेकर कंस टीले तक एक शोभायात्रा निकालते है जिसमे हाथी पर सवार हुए कृष्ण-के स्वरुप और हाथ में लाठियां लिए हुए चतुर्वेदी समाज के लोग शामिल होते है।