Lord Shaligram and Tulsi are married on the day of Devuthani Ekadashi. Lord Shaligram and Tulsi will be married on 26 November this year. Shaligram is considered an incarnation of Lord Vishnu. According to the legend, once Tulsi angrily turned Lord Vishnu into a stone by cursing. To get rid of this curse of Tusli, Lord Vishnu incarnated Shaligram and married Tulsi. Tulsi Maiya is considered to be the incarnation of Maa Lakshmi. Know some mythological things related to Lord Vishnu's incarnation Shaligram and mother Tulsi.
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह कराया जाता है. इस साल 26 नवंबर को भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह होगा. शालिग्राम भगवान विष्णु का ही अवतार माने जाते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार तुलसी ने गुस्से में भगवान विष्णु को श्राप से पत्थर बना दिया था. तुसली के इस श्राप से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने शालिग्राम का अवतार लिया और तुलसी से विवाह किया. तुलसी मैया को मां लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. जानिए भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम और मां तुलसी से जुड़ी कुछ पौराणिक बातें.
#TulsiVivah #DevuthniEkadashi