On Tuesday, Prime Minister Narendra Modi held discussions with the Chief Ministers of all states regarding the conditions of corona infection. During this, Prime Minister Narendra Modi also spoke to the Chief Ministers regarding the Corona vaccine. PM Modi has now made a big statement regarding the corona vaccine, during the talks with the Chief Ministers, PM Narendra Modi said that we cannot decide when the vaccine will come. PM Modi said that it is not in your hands and ours, it is in the hands of scientists.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के हालातों को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने अब एक बड़ा बयान दिया है,मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन कब आएगी, इसका समय हम तय नहीं कर सकते। पीएम मोदी ने कहा कि कि ये आपके और हमारे हाथ में नहीं है, वैज्ञानिकों के हाथ में है,
#PMCMMeet #PMModi