पुलिस ने अपहरण के मामले का किया खुलासा, यह है पूरा मामला
#apharan mamle ka #police ne kiya khulasha #yah hai mamla
हमीरपुर। सराफा व्यापारी के भाई का अपहरण नहीं बल्कि कथित अपहृत युवक ने अपने साथियों को संगीन धाराओं में फंसाने के लिए अपहरण का कुचक्र रचा। कथित अपहरण की घटना का सकुशल खुलासा कर युवक को बरामद कर एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी एनके सिंह ने बताया कि राठ कस्बा के पठनऊ मोहल्ला निवासी मनोज कुमार सोनी पुत्र केशव प्रसाद ने पिछले 21 नवंबर को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई अनिल सोनी उर्फ अन्नी शाम करीब पांच बजे कस्बे के पड़ाव तिराहा स्थित ऑनलाइन सेंटर में वैष्णो देवी जाने के लिए टिकट बुक कराने गया था।