The fast of Ekadashi is kept for child happiness, wealth and fame. Of these, Devuthani Ekadashi is considered to be the best. It comes after 11 days from Diwali. This year, this festival will be celebrated on 25 November. It is said that Lord Vishnu wakes up on this day after completing 4 months of sleep. Tulsi marriage also has special significance on this day. Also, by taking some measures on this auspicious day, his grace can be found. So let's know about those remedies ...
एकादशी का व्रत संतान सुख, धन व यश प्राप्ति के लिए रखा जाता है। इनमें से देवउठनी एकादशी को सबसे उत्तम माना जाता है। यह दिवाली से 11 दिनों के बाद आती है। इस साल यह पर्व 25 नवंबर को मनाया जाएगा। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु जी 4 महीने की नींद पूरी करके जागते हैं। इस दिन पर तुलसी विवाह का भी विशेष महत्व होता है। साथ ही इस शुभ दिन पर कुछ उपाय करने से उनकी कृपा पाई जा सकती है। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में...
#TulsiVivah2020 #TulsiVivahKeUpay #TulsiVivahKeUpayBataye