अब तक हुई तय लक्ष्य की 60 फीसदी बुवाई

Patrika 2020-11-23

Views 37

अब तक हुई तय लक्ष्य की 60 फीसदी बुवाई
मावठ ने बढ़ाया बुवाई रकबा
प्रदेश में अब तक 60 लाख हेक्टेयर भूमि में बुवाई
इस बार भी 1 करोड़ हेक्टेयर के पार रहेगा रकबा

मावठ के साथ ही प्रदेश में बुवाई रकबा अब तेजी से बढऩे लगा है। राजस्थान में चालू रबी सीजन में बुवाई रकबा इस बार भी 1 करोड़ हेक्टेयर के पार रहेगा। पिछले सीजन में कुल बुवाई रकबा 1 करोड़ 13 लाख 60 हजार रहा था। प्रदेश में अब तक 60 लाख हेक्टेयर भूमि में बुवाई हो चुकी है। चालू रबी सीजन में 98,80, 000 हेक्टेयर बुवाई रकबे का लक्ष्य तय किया गया है। राजस्थान के लगभग सभी जिलों में बुवाई रकबा इस सीजन में बेहतर है। अब तक तय लक्ष्य का साठ फीसदी बुवाई रकबा आकड़ों में जुड़ चुका है। अलवर, अजमेर, जयपुर, श्रीगंगानगर, कोटा, नागौर, पाली, जोधपुर, भरतपुर, बाड़मेर, चूरू, टोंक सहित अधिकतर क्षेत्रों में बुवाई रकबा बढ़त पर है। अब तक सबसे अधिक बुवाई सरसों की हुई है। इसके बाद चना और गेहूं की बुवाई रकबा तेजी से बढ़ा है। किसानों को इस सीजन में मौसम के बेहतर रहने और जमीन में नमी होने से फसल बेहतर रहने की उम्मीद हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS