COVAXIN VACCINE : भारत में विकसित COVAXIN 60% असरदार |लक्ष्य वैक्सीन को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने का | covid

Patrika 2020-11-23

Views 14

देसी कोरोना वैक्सीन को लेकरअच्छी खबर सामने आ रही है। भारत बायोटेक ने इस महीने की शुरुआत में वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है. भारत बायोटेक के दावे के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ COVAXIN कम से कम 60 फीसदी असरदार होगी, ये असर इससे ज्यादा भी हो सकता है. भारत बायोटेक के अध्यक्ष, क्वालिटी ऑपरेशन्स साई डी प्रसाद के मुताबिक COVAXIN कोविड-19 वायरस के खिलाफ कम से कम 60 फीसदी असरदार होगा. WHO, अमेरिका का FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) और यहां तक ​​कि भारत का केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) भी अगर कोई रेस्पिरेटरी वैक्सीन 50 फीसदी प्रभावकारिता को पार करती है तो उसे मंजूरी देती है, प्रसाद के मुताबिक हमारा लक्ष्य कम से कम 60 फीसदी प्रभावकारिता हासिल करने का है, लेकिन ये उससे ज्यादा भी हो सकती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS