IND vs AUS: Kapil Dev ने Virat Kohli की छुट्टी पर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात| Oneindia Sports

Views 46

India’s first match of their tour of Australia is still a week away but the entire tour has already garnered headlines, the biggest of which being Virat Kohli’s paternity leave. The India captain will be playing the ODIs, T20Is and the first Test in Adelaide before returning to be with wife Anushka Sharma, who is due to give birth to the couple’s first child.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होने वाली है। भारतीय टीम के कप्तान, रन मशीन विराट कोहली वनडे टी20 के सभी मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे लेकिन टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद वो टीम इंडिया के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, दरअसल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बनने वाले हैं और उन्होंने बीसीसीआई से पहले टेस्ट मैच के बाद छुट्टी ली है। अब इसी मुद्दे पर टीम इंडिया के पहले वर्ल्ड कप विनर कप्तान महान क्रिकेटर कपिल देव ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया है।

#INDvsAUS #ViratKohli #KapilDev

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS