प्रेमी युगल में फंसी के फंदे पर झूलकर दी जान

Patrika 2020-11-22

Views 7

हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली के छोटी जुलेहटी मोहल्ले कल शाम एक प्रेमी युगल के फंदे में शव लटके मिलने से मुहल्ले मव सनसनी फैल गई युवक ने गुरुवार को ही छोटी जुलेहटी मोहल्ले में किराए पर कमर लिया था।कमरा लेने के लिए वह अपने साथियों के साथ आया था शुक्रवार को लड़की उसके कमरे में कब आई किसी को कोई खबर नही हुई।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थानाक्षेत्र के पलटा गांव निवासी कामता नामदेव 22 पुत्र सती चरण पेशे से ई रिक्शा चालक है।
उसकी बहन की जेठानी की पुत्री राखी 18 पुत्री बृजेंद्र नामदेव से मित्रता थी। राखी महोबा जनपद के चरखारी के गुड़ा गांव की रहने वाली है। कामता ने गुरुवार को ही छोटी जुलेहेटी मोहल्ला निवासी हरजू कुशवाहा का मकान किराए पर लिया था। कामता के भाई राम किशोर ने बताया कि कामता के दोस्त मनोज ने उसे किराए का मकान दिलाया था। कल से ही कामता ने ई-रिक्शा भी चलाना शुरु कर दिया था। रामकिशोर के अनुसार राखी कामता कि रिश्ते में भांजी लगती थी। इन दोनों में कब मित्रता हुई किसी को पता नहीं चला। मकान मालिक के अनुसार कल कामता अपने दोस्त के साथ मकान लेने आया था। किसी राखी के आने का कोई खबर नहीं थी। राखी कब आई किसी को पता नहीं चला। शाम करीब 6:30 बजे के आसपास कामता के दरवाजों से लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ तो अंदर झांक कर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटक रहे थे। सूचना मिलते ही सीओ अखिलेश राजन प्रभारी निरीक्षक के के पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS