परिजनों ने किया शादी से किया मना तो प्रेमी-प्रेमिका ने किया यह काम
#parijano ne kiya #Shadi se mana #Premi #premika ne #kiya yah kaam
मथुरा कहते हैं प्रेम अंधा होता है। वह न तो जाति देखता है और न संबंध। एक ही परिवार के प्रेमी—प्रेमिका ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों की शादी कराने से इंकार कर दिया था जबकि मृतक शादी करना चाहते थे। युवक-युवती की हत्या को लेकर ऑनर किलिंग की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।