A debate has been going on for the last few days if Rohit Sharma would’ve won the IPL so many times while leading RCB or for that matter any other team. One of the prominent names raising this question was former India cricketer Aakash Chopra. However, Rohit has now responded to all such talks and doesn’t seem to be pleased with it at all.
आकाश चोपड़ा ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि क्या रोहित शर्मा आरसीबी का कप्तान बनकर आरसीबी को जीता सकते हैं. आरसीबी और कोहली की कप्तानी पर उठ रहे सवालों का आकाश चोपड़ा ने डिफेंड किया था. इसके बाद सोशल मिडिया पर खूब हंगामा भी हुआ. लोग कहने लगे कि आरसीबी ने हमेशा बड़े खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया है. बावजूद इसके कुछ हाथ नहीं आया. जबकि मुंबई ने अपनी एक टीम को बनाया है. सालों मेहनत की और अब जाकर निखर रहा है. बात भी सही है. अगर आप मैनेजमेंट देखेंगे तो मुंबई इंडियंस से बेहतर किसी और टीम का नहीं है. अब आकाश चोपड़ा के उस बयान पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया है.
#RohitSharma #AakashChopra #ViratKohli