पुलिस की छापेमारी से सट्टेबाजों में मचा हड़कंप

Patrika 2020-11-21

Views 54

पुलिस की छापेमारी से सट्टेबाजों में मचा हड़कंप
#police chhapemari se #Sattebazo me #hadkamp
मेरठ। थाना सदर पुलिस ने सट्टा खेल रहे लोगों को छापेमारी कर दबोच लिया। ये कार्रवाई एएसपी ईरज राजा के नेतृत्व में की गई। एएसपी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एएसपी ईरज राजा को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सटटेबाजी और जुआ का काम किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने आज एक टीम बनाकर गुपचुप तरी के से बेगमपुल और अन्य इलाकों में छापेमारी की। जिसमें एक युवक को सटटे की पर्ची और करीब 30 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सट्टे पर लगाए गए रुपये भी बरामद किए हैं। मौके से पुलिस को सट्टे में प्रयुक्त कई पर्ची,नोट बुक भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरोह सट्टे पर रकम लगाने के लिए कई प्रकार के हथकंडों का इस्तेमाल करता था। जिस पर अंक व निशान होते थे। इन अंक व निशान पर लोग रकम लगाते थे। अंकों पर लगी बोली में जीतने वाले को दोगुनी रकम व निशान पर बोली लगाकर जीतने वालों को 10 गुना फायदे की बात कही जाती थी। एएसपी ईरज राजा ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS