हत्यारे भाइयों ने पुलिसकर्मी समेत ट्रिपल मर्डर की घटना को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

Patrika 2020-11-21

Views 10

बाँदा शहर के बीचो-बीच ट्रिपल मर्डर की घटना घटित हुई है जिससे पूरे इलाके में दहसत फ़ैल गयी । दरवाजे के पास झूटन फेकने के विवाद में चचेहऱे भाइयो ने पुलिसकर्मी, उसकी बहन और माँ की निर्मम हत्या कर ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महादमे में हड़कंप मच गया और घटना स्थल छावनी तब्दील हो गया । सूचना मिलते ही आईजी सत्यनारायण और एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए । इस घटना में पुलिसकर्मी के दोस्त के भी गंभीर चोटें आई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुक़दमा लिख तीन हत्यारों को गिरफ्तार है बाकियो की तलाश में जुटी है ।
घटना बाँदा शहर के चमरौटी मोहल्ले की है जहाँ पर अभिजीत वर्मा नामक पुलिसकर्मी अपने परिवार सहित रहता था व प्रयागराज में तैनात था । आज रात 11 बजे बगल के माकन में रहने वाले चचेहरे भाइयों ने पुलिसकर्मी अभिजीत, उसकी माँ रमावती और बहन निशा की लाठी और कुल्हाड़ी से पीटकर हत्या कर दी । इनको बचाने पहुँचा पुलिसकर्मी का दोस्त भी हमले हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी और एसपी, डीएम सहित पुलिस बल घटना स्थल पहुँचा जहाँ उनको तीनो मृत अवस्था में मिले । सूचना मिलते ही आईजी के० सत्यनारायण में वहाँ पहुँच गए । घटना का कारण दरवाजे के पास झूटन खाना फेकना बताया जा रहा है । वहीं पुलिस ने देर रात तीन हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकियो की तलाश में जुटी है ।इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहसत का माहौल है तथा घटना-स्थल में पुलिसकर्मियो की तैनाती कर दी गयी है । इस घटना की सच्चाई बताते हुए पुलिसकर्मी के घायल दोस्त ने बताया की एक दिन पहले दरवाजे में झूटन फेकने को लेकर चचेहरे भाइयों ने अभिजीत की बहन को गाली-गलौज किया था जिसपर अभिजीत ने चौकी में शिकायत की थी और फिर आज रात चचेहरे भाइयों ने लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर पुलिसकर्मी अभिजीत, उसकी बहन और माँ की पीटकर हत्या कर दी । इस घटना के बारे में आईजी के० सत्यनारायण व एसपी शंकर मीणा ने बताया की चचेहरे भाइयो ने पुलिसकर्मी सहित उसके परिवार के दो अन्य लोगो की हत्या कर दी है, घटना का कारण झूटन फेकना बताया जा रहा है, मामले की जाँच की जा रही है, तीन हत्यारों की गिरफ़्तारी कर ली गयी है, बाकी हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा दबिश डाली जा रही है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS