छात्राएं बनी एक दिन की कोतवाली प्रभारी, मिशन शक्ति के तहत किया गया कार्यक्रम

Patrika 2020-11-21

Views 13

विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत सीतापुर के समस्त पच्चीस थानों में बालिकाओं/छात्राओ को एक दिन का थानेदार बनाया गया। इस दौरान नियुक्त किये गये प्रभारी बालिकाओं द्वारा जनसमस्याओं को सुना गया एवं पुलिस की कार्यवाहियों के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान बालिकाओं में काफी उत्साह रहा एवं पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा। इसी कड़ी में आज शहर कोतवाली अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज सीतापुर में पढ़ रही छात्रा मान्या मिश्रा पुत्री विनीत मिश्रा निवासी सिविल लाइन्स को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं एक दिन का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस कार्यकारी थाना प्रभारी मान्या मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम थाने का कार्यभार ग्रहण करते हुए सबका परिचय प्राप्त किया गया।

एक दिन की कार्यकारी बनी प्रभारी थानेदारों ने पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों एवं थाना संचालन गतिविधियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसी दौरान एक दिन की थाना प्रभारी के सामने एक पीड़िता आई जिसने अपना आवेदन दिया जिस पर उन्होने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश किया और कार्यवाई के लिए टीम को भी निर्देश दिए। कार्यकारी प्रभारी द्वारा मौजूद पुलिस कर्मियों को संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों की समस्या सुनने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री पीयूष सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री तेज प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार सीतापुर में समस्त थानों में छात्राओं और बालिकाओं को एक दिन का प्रभारी बनाकर महिला शसक्तीकरण पर जोर दिया गया। बालिकाओं को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किये जाने से बालिकाओं एवं महिलाओं में एक अच्छा संदेश गया है। कार्यकारी थाना प्रभारियों के रूप में नियुक्त होने वाली सभी बालिकाएँ इस दौरान काफी उत्साहित रही। सभी द्वारा ऐसा बताया गया कि इस अद्भुत क्षण से वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS