जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
दी आंदोलन की चेतावनी
कहा, निजी स्कूलों ने शिक्षा को बनाया व्यापार
शिक्षा मंत्री से हुई वार्ता के बाद निजी स्कूल संचालकों का धरना भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन फीस को लेकर चल रहा मुद्दा अभी समाप्त नहीं हुआ है। अब अभिभावकों ने सड़क पर उतरने का एेलान कर दिया है। संयुक्त अभिभावक संघ ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामंत्री के निवास स्थान के साथ ही जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया और कहा कि यदि उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी दो से तीन दिन में अभिभावक सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन और अध्यक्ष अरङ्क्षवद अग्रवाल ने कहा कि पिछले आठ माह में जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। नौकरियां जा चुकी हैं, व्यापार ठप्प हो गए जिसके कारण घर चलाना तक मुश्किल हो गया है और एेसे समय में निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा के मंदिर को व्यापार बना दिया। वह अभिभावकों को प्रताडि़त कर रहे हैं।