चेहरे पर एक्ने हो जाते है तो लड़कियों की रातों की नींद गायब हो जाती हैं। एक्ने चेहरे के साथ साथ बॉडी पर भी हो जाते हैं। खासकर बैक यानी पीठ पर एक्ने हो जाए तो जल्दी से ठीक होने का नाम नहीं लते हैं। पीठ पर हाथ नहीं पहुंच पाता है ऐसे में ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
#Acne #Backacne #Homeremedies