Chhath Puja is being celebrated with pomp in the country, Chhath Vrat is considered to be one of the most difficult fasts. Women keep a 36-hour long fast for their good wishes and children. Chhath Puja begins with Nahay Khay on Chaturthi Tithi and ends this Mahaparava after offering Arghya to the rising sun on the day of Saptami, during which women apply long vermilion from nose to demand. Today we will tell you why women spend long vermilion on Chhath festival
देश में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है,छठ व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. महिलाएं अपने सुहाग और संतान की मंगल कामना के लिए 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ पूजा की शुरुआत चतुर्थी तिथि पर नहाय खाय से होता है और सप्तमी के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ये महापर्व समाप्त होता है,पूजा के दौरान महिलाएं नाक से लेकर मांग तक लंबा सिंदूर लगाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि छठ पर्व पर महिलाएं लंबा सिंदूर मांग में क्यों लगाती है
#ChhathPuja2020 #Bihar