RCEP से क्यों हटा भारत ? What is RCEP and why has India opted out of joining it?

Patrika 2020-11-20

Views 7



आसियान (ASEAN) के दस देशों और चीन, जापान सहित कुल 15 ​देशों ने एक बड़ा क्षेत्रीय आ​र्थिक समझौता (RCEP) किया है. भारत को भी आमंत्रण था, लेकिन भारत इस समझौते से बाहर रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ही देशहित में इस डील से बाहर रहने का निर्णय लिया था विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत पिछले साल क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक साझेदारी (RCEP) से इसलिए अलग हो गया था क्योंकि उसमें शामिल होने से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव होता। उन्होंने कहा भारत समूह से इसलिए बाहर हो गया क्योंकि उसकी ओर से रखी गई मुख्य चिंताओं का समाधान नहीं किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS