The Supreme Court on Thursday took note of Centre's affidavit in which it has found that Sudarshan TV, through four episodes of its "Bindas Bol" programme on alleged infiltration of Muslims in the bureaucracy, has breached the programme code. Watch video,
सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी के विवादित शो 'बिदास बोल' पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है. जजों ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दायर हलफनामा नहीं पढ़ा है. केंद्र ने अपने हलफनामे में शो के कुछ हिस्सों को संशोधित और बदलकर दिखाने की इजाजत दी है. इसके साथ ही केंद्र ने सुदर्शन चैनल के शो ‘बिंदास बोल' के बारे में सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि ये प्रोग्राम कोड का उल्लंघन करता है और इसका तरीका भी अच्छा नहीं है. देखिए वीडियो
#SudarshanTV #SupremeCourt #ModiGovt