Union Minister for Health and Family Welfare today announced the Government’s decision to introduce a new category called ‘Wards of COVID Warriors’ in the guidelines for selection and nomination of candidates against Central Pool MBBS seats for the academic Year 2020-21.
देश में कोरोना वायरस से अग्रिम पंक्ति पर लड़ रहे कोविड वारियर्स के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी यानी MBBS में कोरोना वारियर्स के बच्चों के लिए पांच सीटें रिजर्व रहेंगी. सरकारी समाचार सेवा प्रसार भारती के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कौन लोग कोविड वॉरियर्स के दायरे में आएंगे.
#CoronaWarriors #DrHarshVardhan #OneindiaHindi