During Chhath festival, Vratis have to stand in water once in the evening and once in the morning to offer arghya to the sun god. What should be the Arghya, what is found in it, it is different according to the amount. Let us tell you about it.
छठ पर्व के दौरान व्रतियों को पानी में खड़े होकर एक बार शाम में और एक बार सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देना होता है। अर्घ्य कैसा हो उसमें क्या क्या मिला हो ये राशि के हिसाब से अलग-अलग है। आईये आपको इसके बारे में बताते हैं।
#ChhathPuja2020