एक तरफ "Corona" वायरस से पूरी दुनिया परेशान है तो.... वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों के लिये यह फायदेंमंद साबित हो रहा है.... जी हां ऐसा सुनने और कहने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है..... केरल के कोट्टायम के रहने वाले जार्ज कोरोना वायरस के आने के बाद से काफी फायदा हुआ है.... जाने के लिये देखें यह रिपोर्ट..