Congress's Kapil Sibal, who has been under fire from party colleagues over his remarks criticizing the party leadership, has refused to officially respond to the attacks. Sources close to him, however, said he had expressed surprise on being attacked for not campaigning in the Bihar election.Watch video,
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ बिहार चुनाव बल्कि देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव को भी गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऐसे नेता वाकई संवेदनशील थे तो उनको जमीन पर यह फर्क साबित करना था. देखें वीडियो
#KapilSibal #Congress #Bihar