Harshali Malhotra, who plays the role of a little girl ie 'Munni' in Salman Khan's superhit film 'Bajrangi Bhaijaan', is in the news these days. His character in the film was well liked. Many pictures of Harshali Malhotra are getting viral on social media these days. It is very difficult to identify them in pictures. Because in the last five years Munni or Harshali has changed a lot.
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में छोटी बच्ची यानी 'मुन्नी' का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों खासी सुर्खियों में है। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। हर्षाली मल्होत्रा की इन दिनों कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में उनको पहचान पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि पिछले पांच सालों में मुन्नी यानी हर्षाली काफी बदल गई हैं।
#BajrangiBhaijaan #HarshaaliMalhotra #SalmanKhan