Bollywood superstar Sonu Sood, who has helped millions of people since the Corona epidemic, has made a place in everyone's hearts with his generosity. Once again Sonu Sood is in the news for his tweet. Neha sent a wedding invitation to Sonu Sood on Twitter, which Sonu has come into the discussion. He sent his wedding card to film star Sonu Sood on a tweet.
कोरोना महामारी से लेकर अब तक लाखों लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सोनू सूद अपनी दरियादिली से सभी के दिलों में जगह बना चुके है। एक बार फिर सोनू सूद अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद को ट्विटर पर नेहा ने शादी का आमंत्रण भेजा जिसे स्वीकार कर सोनू चर्चा में आ गए हैं. नेहा बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड फ़िल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट पर भेजा है।
#SonuSood #Bihar #OneIndiaHindi