Random Covid Test: गौतमबुद्ध नगर (Noida) के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने दिल्ली-नोएडा सीमा पर रैंडम COVID-19 परीक्षण पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “यह एक एहतियाती कदम है क्योंकि COVID-19 मामलों में वृद्धि हो रही है...... सीमा खुली है और कोई प्रतिबंध नहीं है....... एक मूल्यकांन करने के लिये रैंडम जांच किया जा रहा है.... यह पहले भी किया जा चुका है... हो सकता है कि इसे और बढ़ा भी जा सकता हैं....
#CoronaTesting #Covid19Testing #NoidaCoronaTesting