In view of the increasing corona infection in Delhi, the Noida administration has started random testing at the border of people coming from Delhi. The investigation is going on at five entry points and 11 metro stations. Rapid antigen test is being done here, which is being reported in 8-10 minutes. On this occasion, police force is also deployed, who are asking the suspected vehicle drivers to stop and conduct a corona investigation. In particular, the investigation is being done by stopping the drivers who are suspected to be over 50 years old and with signs of corona.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। पांच एंट्री प्वाइंट और 11 मेट्रो स्टेशनों पर ये जांच चल रही है। यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट 8-10 मिनट में दी जा रही है।इस मौके पर पुलिस बल भी तैनात है, जो संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर उन्हें कोरोना जांच कराने को कह रहे है। खासतौर से 50 साल पार एवं कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर जांच की जा रही है।
#Coronavirus #RapidAntigenTest #DelhiNoidaBorder