Babar Azam once again showed the world why he is regarded to so highly in the cricketing fraternity as his matured fifty on Tuesday helped Karachi Kings beat Lahore Qalandars by 5 wickets in the Pakistan Super League (PSL) 2020 final to lift their maiden title.Chasing 135 for victory, opener Babar Azam's led the way for the home team with 63 not out off 49 balls to cross the finish line with 8 balls to spare.
पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के पांचवें सीजन का समापन हो गया है और इस बार पाकिस्तान की इस टी20 लीग को नया चैंपियन मिला है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के फाइनल में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स की टीम पहुंची थी। ये दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में प्रवेश हासिल कर पाई थीं और अब कराची किंग्स इस टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई है।
#PSL2020 #KARvsLAH #MatchHighlights