भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुराना भरथना में स्थित मेहरबान सिंह वाली गली में बीती रात को पटाखा जलाने से मना करने पर नामजद दबंगों ने घर में घुसकर महिलाएं,युवती, पुरुष ओर बुजुर्गों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी वहीं आरोपी मौके से फरार हो चुके हैं। पुलिस ने घायल लोगों का उपचार के लिए भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और लिखित तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।