महोबा की छतरपुर सड़क पर बेल्टों से मार खाता यह रिक्शा चालक है इसका कसूर सिर्फ इतना है कि दबंग बाइक सवारों के हॉर्न बजाने पर जल्दी किनारे नही हो पाया फिर क्या था बाइक सवार युवकों ने पहले उसके रिक्शे में टक्कर मारी और जब मन नही भरा तो उसे बीच रास्ते रोककर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास का है। पीड़ित रिक्शा चालक साबिर बताता है कि वह अपना रिक्शा चलाकर लवकुश रोड से आ रहा था तभी बाइक सवार तीन युवको हॉर्न बजाते हुए मेरे रिक्शे में टक्कर मार दी और गाली गलौच करते हुए निकल गए। मगर जब वह आगे पहुंचा तो तीनों ने उसे बीच सड़क रोक लिया इससे पहले वह कुछ समझ पाता तीनों युवकों ने रिक्शा चालक को मारना पीटना शुरू कर दिया। तीनो युवक शराब के नशे में बताये जा रहे है। तीनों युवकों ने बेल्टों से रिक्शा चालक को पीटा और रिक्शा चालक अपनी गलती पूछता रहा। दबंग शराबी युवकों की यह करतूत कैमरे में भी कैद हो गई। वहीं रिक्शा चालक को पीटता देख स्थानीय लोगो ने उसे बचाया। दबंग रिक्शा चालक को धमकाते हुए बाइक से फरार हो गए।