The Shivraj government of Madhya Pradesh is going to bring a bill against Love Jihad in the next assembly session. Home Minister Narottam Mishra said that a bill is being brought about Love Jihad in the next assembly session. He said that there will be a provision for 5 years rigorous imprisonment in Love Jihad and a case will be registered in non-bailable sections. Also the collaborator will be a criminal like the main accused
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लव जिहाद के खिलाफ अगले विधानसभा सत्र में विधेयक लाने जा रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद को लेकर विधेयक लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद में 5 साल के कठोर कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा और गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा. साथ ही सहयोग करने वाला भी मुख्य आरोपी की तरह अपराधी होगा
#LoveJihad #NarottamMishra #oneindiahindi