नई दिल्ली। आज सुबह से बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, आज के दिन केदारनाथ के कपाट बंद हुए हैं इसलिए आज सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोनों लोग केदारनाथ धाम बाबा के दर्शन करने पहुंचे और कपाट बंद होने के साक्षी बने, मालूम हो कि आज सुबह 8.30 बजे केदारनाथ के कपाट विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं, कपाट बंद करने का समय सुबह 5:30 था लेकिन बर्फबारी के कारण कपाट देरी से बंद हुए।