370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? कश्मीर में 'भड़काऊ एजेंडा' कब तक? 370 प्रेमी गुपकार या गुप्तचर? गुपकार गुट के साथ कांग्रेस का हाथ? इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, कश्मीर से जब कश्मीरी पंडितों को निर्वासित किया गया, उनकी महिलाओं से रेप किया गया तो वहां के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी संलिप्त थे. कश्मीरी पंडितों को पलायन से रोकने के लिए क्या किसी स्थानीय राजनीतिक दल ने सक्रियता दिखाई थी. क्या मस्जिदों से ऐलान नहीं किए गए थे, क्या मस्जिदों का दुरुपयोग नहीं किया गया. #गुपकार_देशविरोधी_क्यों #DeshKiBahas