IPL 2021: Mega Auction में ये 3 खिलाड़ी होंगे मालामाल| Suresh Raina| Ishan Kishan| वनइंडिया हिंदी

Views 289

The thrilled and action packed season of IPL 13 has been finished couple of days ago and BCCI is all set for IPL 2021 which has only few months left. For IPL14 BCCI is planning for an mega and if Mega Auction is to be held than there will be many players which will earn lots of money through bidding.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 अब से कुछ ही दिनों पहले समाप्त हुआ है और सीजन 14 अब से कुछ ही महीनों बाद शुरू होगा। हालांकि इससे पहले बीसीसीआई एक बड़ी ऑक्शन का आयोजन करेगी या नहीं? इस सवाल का जवाब मिलना बाकी है। बीसीसीआई इस सवाल का जवाब अगले महीने दिसंबर में दे सकती है। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने सभी 8 टीमों के मालिकों को बताया है कि वो मेगा ऑक्शन पर फैसला दिसंबर में लेगी। साथ ही साथ अगले सीजन में एक और नयी टीम को खिलाया जाएगा या नहीं इसपर भी फैसला दिसंबर में ही लिया जाएगा लेकिन अगर नौवीं टीम को खिलाया जाता है और मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाता है तो सभी टीमों की यही कोशिश होगी की वो अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करें जिससे उनकी टीम अगर कमजोर है तो मज़बूत हो जाए और मज़बूत है तो काफी ज्यादा मज़बूत हो जाए।

#IPL2020 #IPL2021 #MegaAuction

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS