बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में 23 साल की दलित युवती की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात के आरोपी तिघरा निवासी भालचन्द्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। किसी राहगीर की नजर गांव की सीमा के पास पड़ी युवती की नग्न लाश पर पड़ी थी। उसने पुलिस को सूचना दी थी। गांव वाले भी मौके पर पहुंचे थे तो मृतका की पहचान राम सुमेर की बेटी पूजा के तौर पर हुई थी। पूजा 10 नवंबर से ही घर से गायब थी। परिजनों ने बहुत तलाशने के बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या करने की बात कबूल ली है।