इस वजह से अचानक टूटी किसानों की कमर, किसानों को हुआ भारी नुकसान

Patrika 2020-11-16

Views 5

इस वजह से अचानक टूटी किसानों की कमर, किसानों को हुआ भारी नुकसान
#Is wajah se #Achanak tooti #Kishano ki kamar #Bhari nukshan
कानपुर देहात-देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने किसानों पर कहर बरपा दिया। खेतों में पड़ी धान की फसल के नुकसान ने दीपावली पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। रात करीब 10 बजे मौसम के करवट बदलते ही तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। बारिश देख घर में लेटे किसानों ने खेतों पर पहुंचकर प्रयास किया लेकिन तेज बारिश ने कोई मौका नहीं दिया। खेतों में झुराई के लिए पड़ी धान भीगते देख किसान मस्तक पर हांथ रखकर बैठ गया। जिले के किसानों के मुताबिक धान के साथ, हुई गेहूं की बुवाई एवं खेतों में खड़ी सरसों की फसल को भी क्षति पहुंची है। लेकिन धान की तैयार फसल से किसान टूट गया। वहीं सीमांत किसानों के सपने भी बारिश में धुलकर रह गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS