The festival of Diwali was celebrated across the country. but in some areas of Himachal Pradesh, Diwali is yet to be celebrated. Budhi Diwali is celebrated in Giripar area of Sirmaur, some villages in Shimla and Nirmand in Kullu. This time this festival will be celebrated on 14 December. The historical Budhi Diwali fair of Nirmand associated with this is also very famous. However, due to Corona virus this time, questions have also been raised on this fair. In such a situation, it is possible that the fair will be organized at a very limited level.
देशभर में दीवाली का त्योहार मनाया गया..लेकिन हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में दिवाली का जश्न अभी बाकी है। सिरमौर के गिरिपार इलाके, शिमला के कुछ गांवों और कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है। इस बार ये त्योहार 14 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसी से जुड़ा निरमंड का ऐतिहासिक बूढ़ी दिवाली मेला भी काफी मशहूर है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से इस मेले पर भी सवाल उठ गए हैं। ऐसे में बहुत संभव है कि मेले का आयोजन बहुत सीमित स्तर पर ही किया जाए।
#Diwali2020 #HimachalPradesh #OldDiwali