पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी अपराध नहीं ले रहा रुकने का नाम
#Police ke lakh #Kosis ke baad bhi #Apradh nahi le raha #Rukne ka naam
बाँदा जनपद में अपराध का ग्राफ रुकने का नाम नही ले रहा है, आये दिन जनपद में हत्या व गोलीकांड की घटनाएं हो रही है । 48 घंटे के अंदर गोलीकांड का दूसरा मामला प्रकाश में आया है जहाँ शराब के नशे में धुत दो पछो में विवाद हो गया और एक पछ ने दूसरे पछ पर गोली चला दी जिसमें गोली युवकनके हाथ मे लगी । परिजनो ने घायल को अस्पताल पहुँचाया तो वही गंभीर हालत के चलते घायल युवक को डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है ।