फरार चल रहे युवक के घर नोटिस चस्पा करने गई पुलिस, परिजनों ने पुलिस पर लगाए यह आरोप

Patrika 2020-11-16

Views 11

फरार चल रहे युवक के घर नोटिस चस्पा करने गई पुलिस, परिजनों ने पुलिस पर लगाए यह आरोप
#farar chal rahe yuvak ke ghar #Notice #Police par lage yah aarop
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कलंदरशाह निवासी सदाकत के पुत्र सावेज उर्फ मुन्ना का गत दो वर्ष पूर्व मौहल्ले से ही प्रेम प्रसंग के चलते फरार हुई युवती को भगवाने में नाम आया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि घटना के संबंध में युवती के परिजनों द्वारा अपने शपथ पत्र लगाकर मामले में फैसला कर लिया गया है। रविवार को उक्त मामले में हल्का इंचार्ज मुन्ना के घर पहुंचे और उनके घर के बाहर कोर्ट के आदेश पर नोटिस चस्पा किया, लेकिन आरोप है कि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा परिजनों से सख्ती बरती गई, जिससे पिता सदाकत घबरा गया और अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस नोटिस चस्पा कर मौके से चली गई। सदाकत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होने शव को सडक पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि उक्त मामला गत 24 अक्टूबर 2019 का है, जिसमें पीडित पक्ष के साथ समझौता हो गया था, जिसके शपथ पत्र पुलिस व कोर्ट में दिए गए, लेकिन अभी भी पुलिस उक्त मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर रिश्वत मांग रही थी। हैसियत न होने के कारण रिश्वत नही दे पाये, जिस कारण पुलिस आये दिन मारपीट कर रही थी और जेल भेजने की धमकी दे रही थी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने मामले में परिजनों से पूछताछ की और उनको समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया गया। देर रात्रि तक पुलिस द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास चल रहा। वही परिजनों ने मामले में आला अधिकारियों से जांच कराकर पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS