लखीमपुर खीरी: मितौली ब्लाक के ग्राम पंचायत खमरिया ग्राम प्रधानपति चंद्रशेखर वर्मा द्वारा दीपदान उत्सव पर आज गरीब विकलांग लोगों को मिष्ठान व फल खिला कर खुश किया| जिसमें समस्त ग्राम पंचायत के लोगों ने विकास कार्यों पर चर्चा की| इस मौके पर बीडीसी कमलेश कुमार वर्मा, शिवरतन पटेल, रामनिवास कोटेदार, रमेश बीटीसी भूतपूर्व, मेवा लाल वर्मा, मोहन यादव पलिया, रामअवतार गौतम, रामनरेश, राजेंद्र प्रसाद समाजसेवी,महादेव प्रसाद, शिव सेवक, बंसीलाल, अभिमन्यु कुमार, प्रमोद कुमार, राम नरेश पटेल, श्रवण कुमार रतहरा , घनश्याम वर्मा, विकास वर्मा, विजय कुमार, राजू भार्गव, विपिन जायसवाल,श्यामविहारी भाजपा नेता टिकरिया, आदि समस्त लोग स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहे।