आयुष्मान योजना ने बदली इस किसान की जिंदगी

Patrika 2020-11-15

Views 134

आयुष्मान योजना ने बदली इस किसान की जिंदगी
#Pm modi ki #Ayushman yogena ne #badli is kishan ki #Zindgi
मथुरा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मानी जाने बाली आयुष्मान भारत योजना ग़रीब और किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। आयुष्मान योजना के तहत किसान को नया जीवनदान मिला है। किसान के परिवार ने देश के प्रधानमंत्री और उपचार कर रहे डॉक्टर का आभार व्यक्त किया। विगत कई सालों से कानपुर निवासी छेदालाल कूल्हे में परेशानी होने की वजह से अक्सर बीमार रहते थे। छेदालाल की बीमारी में कई लाख रुपये खर्च भी हुए लेकिन परिणाम जीरो रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना ने किसान छेदालाल की जिंदगी में फिर से रंग भर दिए। आज वो अपनी जिंदगी को ख़ुशी से जी रहे है। छेदालाल के बेटे मुकेश कुमार ने बताया कि पिता जी के कूल्हे में काफ़ी दिक्कत रहती थी पिता की के इलाज में कई लाख रुपये भी खर्च हुए, लेकिन कोई फ़ायदा नही मिला। मुकेश का कहना है कि हमारे रिश्तेदार ने हमें मथुरा के एल आर मल्टी सुपरस्पेशलिटी एंड ट्रोमा सेंटर में ईलाज के लिए कानपुर से मथुरा लाये। हॉस्पिटल में पिता जी का इलाज़ आयुष्मान योजना के अंतर्गत बिल्कुल फ्री हुआ है। हम लोग बेहद खुश है कि पिता जी फिर से अपने पैरों पर चल रहे है। उन्होंने ये भी बताया कि कई डॉक्टरों की सलाह ली किसी ने 2 लाख रुपये का ख़र्चा बताया तो किसी ने 3 लाख रुपये का। एल आर हॉस्पिटल में फ्री इलाज हुआ है। 10 अक्टूबर को पिता जी को भर्ती कराया था और 17 तारीख़ को डिस्चार्ज हो जाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS