सरकारी गौशाला में गायों पर हो रहा ऐसा अत्याचार
#Sarkari gausala par ho raha #Atyachar
मथुरा। धर्म की नगरी गोवर्धन स्थित राधाकुंड नगर पंचायत की सरकारी गौशाला से गौ वंश की दुर्दशा भूख प्यास से तड़फ तड़फ गौवंश के दम तोड़ देने तथा मृत गौवंश के शरीर को जानवरों के द्वारा नोंच-नोंच कर क्षृतिविक्षिप्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है। सरकारी गौशाला में गौवंश की दुर्दशा की तस्वीरों को देखकर सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। गौवंश के नाम पर प्रदेश सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है, बावजूद इसके सरकारी गौशालाओं में गौवंश प्रशासनिक अधिकारियों की मूकदर्शिता का शिकार होकर भूख प्यास से तड़फ-तड़फ कर तम तोड़ रहा है।नगर पंचायत की सरकारी गौशाला मेें भूख प्यास से तम तोड़ रहीं गाय गौवंश के शरीर को नोंंच ले गये जानवर