इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का रोमांच अब समाप्त हो चूका है, सीजन 13 का खिताब मुंबई इंडियंस के नाम रहा। मुंबई इंडियंस ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर खिताब पर रिकॉर्ड पांचवी बार अपना कब्ज़ा जमाया। इस सीजन कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अब जब सीजन समाप्त हो चूका है ऐसे में पूर्व भारतीय ऑल राउंडर इरफान पठान ने आईपीएल सीजन 13 के लिए अपनी बेस्ट इलेवन का चुनाव किया है। इरफान पठान की ये टीम जहा शानदार नज़र आ रही है तो वही इसमें कई ऐसे नाम है जो नदारद है। इरफान पठान की इस टीम में कई दिग्गज स्टार प्लेयर हैं। हालांकि इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को उन्होंने इसमें जगह नहीं दी है। इतना ही नहीं इस टीम की कप्तानी का जिम्मा भी रोहित शर्मा के हाथों में ना देकर उन्होंने मुंबई इंडियंस के ही एक दूसरे स्टार खिलाड़ी के हाथों में दी है। चलिए एक नज़र डालते हैं इरफान पठान की इस टीम पर।
Former Indian allrounder Irfan Pathan picked his IPL 2020 team during a discussion regarding the same on Star Sports, sticking to the norm of having only four overseas players in the XI. KL Rahul and Shikhar Dhawan are the openers in Irfan Pathan's IPL 2020 team; Pathan did not include David Warner due to the four-foreign-player rule.
#IPL2020 #IrfanPathan #RohitSharma