इन युवाओं ने इस तरह मनाई प्रदूषण रहित दीपावली
#in yuvao ne is traha #manai #pradushan rahit diwali
गाजीपुर बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दीपावली के इस पावन पर्व पर 13 जनपदों में पटाखा जलाने पर जहां रोक लगाई गई है वही जनपद गाजीपुर उत्साही युवकों ने इस बार एक अनोखे तरह से दीपावली को मनाने का प्रयास किया है। जिसमें इन लोगों ने पटाखे की जगह क्रेकर गन से जमकर की फायरिंग। वहीं इस गन के फायरिंग से न तो प्रदूषण फैला और न ही इससे किसी को कोई नुकसान होने का डर था। जी हां कुछ दिन पूर्व खेतों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवर से अपनी फसलों को बचाने के लिए तैयार किए गए पटाखा गन से इस बार युवकों ने इको फ्रेंडली दीपावली मना कर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है